मंगलवार, जुलाई 18, 2017

ज़िन्दगी ....





 ज़िन्दगी ... तू  
मिली  ...सबको 
रही ... साथ 
पर .... तुझे  
मिला कुछ  नहीं ..... !

सबसे ... मिले 
शिकवे ...गिले 
चिरन्तन ... चले 
यही .... सिलसिले 

शब्द ... ख़ामोश 
अर्थ .... मौन 
बोलता  रहा कौन .... !

रहे ख़ुद .... अनजान से 
वंचित .... पहचान से 
कौन......  रहा - गुजरा 
सदा ..... दरमियान से 
 आए सभी ...... फ़िर 
उठ गए  जहान  से ...... !
ख़ुद से  अनजान  से ....!
________________________ डॉ. प्रतिभा स्वाति



https://www.facebook.com/Dr-Pratibha-sowaty-571032726249901/


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...