__________________________
कुछ सुख /और कुछ __
सुख के भ्रम :)
जीवन में हमने पाले हैं !
________
लाख सुनहरी प्रष्ठभूमि
पर / लिखे गए अक्षर ,
उनपर काले हैं !
__________
सौ - सौ रंग यहाँ
सुख और दुःख के ,
सचमुच सभी निराले हैं !
_______
मिटता नहीं यथार्थ ,
छुप जाता है / उसपे ,
सघन भरम के जाले हैं !
______________________ डॉ.प्रतिभा स्वाति
कुछ सुख /और कुछ __
सुख के भ्रम :)
जीवन में हमने पाले हैं !
________
लाख सुनहरी प्रष्ठभूमि
पर / लिखे गए अक्षर ,
उनपर काले हैं !
__________
सौ - सौ रंग यहाँ
सुख और दुःख के ,
सचमुच सभी निराले हैं !
_______
मिटता नहीं यथार्थ ,
छुप जाता है / उसपे ,
सघन भरम के जाले हैं !
______________________ डॉ.प्रतिभा स्वाति