dekha jae to ye meri vo bate hn / jo mae khud hi khud se kiya karti hu !
chahti hu sb jan le / mere jane bina / mere btae bina !
chuki mae story writer hu / bhid me dam ghut jata h / tb aati hu idhar !
kabhi bhule se ....... kabhi janbhujhakar !
----------------------------------------------------Dr. pratibha sowaty
देखा जाए तो ब्लॉग किसी भी writer के लिए उसके पूजास्थल से कम नहीं ! जहाँ वह ख़ुदको बड़ी बेबाकी से ज़ाहिर करता है ! बिना किसी व्यवधान के ! लेखनी लेकर ख़ुद की अनुभूतियों के मुज़ाहिरे के लिए और भी जगहें हैं ---net से जुड़ते ही ! ज़ुनुनन फेसबुक पर हर शख्स लेखक है :)
____________ वहां मुझ जैसों को बड़ा खतरा है , जो सीधे type करते हैं ! कहीं और संजो के नहीं रखते ! रात में खयाल आया लिखा और सुबह पाया की किसी और की wall पर उसके नाम और वाह -वाह के साथ चस्पा है !
वहां copy right act काम नहीं करता ! चोरने वाले कई बार बहुत मासूम होते हैं , उन्हें मालूम ही नही होता कि दूसरे की रचना के साथ खुदका नाम लिखना ग़लत है :)
____________ तब मैंने हाइकू के बजाय हाईगा लिखना शुरू किये ! उसके कॉपी पेस्ट होने की सम्भावना भी नहीं रहती और जिन users के mob. पर हिंदी font दिखाई नहीं देते ये चित्र उन्हें हिंदी दिखा देते हैं !
____________ pratibha k haiku नाम से fb पर जो page बना / इसी तर्ज़ पर :) जिसपर आज 5000 से ज्यादा fan हैं :) यानि _________ कम हींग -फिटकरी में / रंग चोखा :)
wlcm
जवाब देंहटाएंthnx
जवाब देंहटाएंwow pratibha ji aap to pratibha ki dhani ho
जवाब देंहटाएंgood bahut achha likha hai ji
जवाब देंहटाएंPratibha ji ap kalam aur vicharo ki dhani hai
जवाब देंहटाएं