बुधवार, मई 04, 2016

हाइकू : माँ और बच्चे

*1*
मन  बच्चा है 
उसे  चाहिए चाँद 
दे दो अच्छा है 

*2*
चाँद - खिलौने 
जगके ना मिलते 
स्वप्न सलोने 

*3*
सीप में मोती
सौ सपन संजोती
दीप में ज्योति

*4 *
शीश डिठौना 
आंचल से ढकती 
है मेरा छौना

*5 *
निंदिया भाती 
माँ देती मीठी लोरी 
बिंदिया भाती 

*6 *
शिशु के साथ
बालक बन जाती
माँ तुतुलाती 

*7 *
गीत सुनाती 
माँ खूब  डांटकर 
प्रीत सुनाती

*8 *
शुरू कहानी 
 राजा था इक रानी
बड़ी सुहानी !

*9 *
झूला -पलना 
कितना डरती हैं 
धीरे चलना 

*10 *
कल के ख़्वाब 
देखें जीवनभर 
देके किताब 

*11 *
माँ तो गुरु है
शिशु हो जाए युवा
शिक्षा शुरू है 

*12 *
ले दो निवाले 
कसमें -मनुहार 
ले खाले -खाले 

*13 *
बेटा या बेटी 
आंचल है आकाश 
दोनों के पास 

*14*
सीख ,आषीशें
न कर बातें खोटी
श्रम की रोटी

*15*
चिंता हरती 
निर्विघ्नम कहके
चिंता करती

*16 *
रूप अनेक 
देवी ,भारतमाता
सबसे नाता

*17* 
पूत -कपूत 
नहीं कोई कुमाता
रचे विधाता

*18*
दिल में घर 
हे माँ रहे अमर
जीवनभर

*19*
माँ कमज़ोर  
शिशु  देता ममता
शक्ति क्षमता

*20 *
माँ और बच्चे 
हैं दुनियाँ भर में 
सबसे अच्छे
*
____________________ डॉ . प्रतिभा स्वाति

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...