बुधवार, अक्तूबर 31, 2018

Good morning MP.DD MADHYAPRADESH





 जानी -मानी  राइटर  - कवियत्री - डेंटिस्ट  ----------  my  dtr ---------------Dr . prarthana  pandit 

बुधवार, अक्तूबर 17, 2018

समय के साथ .....

 चल  रहा  है 
सतत 
मोह -माया से 
विरत 

पीछे  न देखा 
मुड़कर  कभी 
देखा  नहीं 
जुड़कर  कभी 

तुम  अमर 
नश्वर  सभी 
श्राप या वर 
सोचा  कभी ?

बलवान तुम 
कमज़ोर  जग 
चलते सतत 
थकते न पग ?

कर लिया 
इतना सफ़र 
मंज़िल  नहीं 
कोई मगर 

दिखते  नहीं 
रुकते  नहीं 
तुम कौन हो ?
क्यूँ मौन हो ?

किस श्राप से 
चल रहे  हो ?
 कौनसा  वर ?
अटल रहे  हो 

सुनकर मुझे 
क्यूँ हंस रहे हो ?
मेरे समक्ष 
विवश  रहे हो 

गति में ,समय 
तुमसे  बड़ी  हूँ 
मैं ध्वनि  हूँ 
आगे  खड़ी  हूँ :)
______________ डॉ .प्रतिभा स्वाति

सोमवार, अक्तूबर 15, 2018

पगली ....कवि तुम्हारा है :)

 "कविता "
बनती  है  तो ,
बनती  है !
नहीं  बनती तो ,
नहीं बनती !

कवि  ,होता  है  ,
क्षुब्ध ...
तो  होता रहे !
होता  है क्रुद्ध ,
तो  होता  रहे !

चाहे  ले ले 
कागज़ ...
सफ़ेद या  गुलाबी !
कलम में सियाही 
लाल -नीली -काली !

बैठा  रहे  भले ,
भूखा  या  प्यासा !
कितना  ही झुंझलाए ,
हो  जाए  उदास !
तो  होता  रहे ,
रोता  रहे !

उठा  ले  सांचा ,
सम्वेदनाओं  का !
पीर  के  पहाड़ ,
ढेर  वेदनाओं  का !
ढलती  है तो ,
ढलती  है !
नहीं  तो नही 
ढलती .... "कविता "

कई  बार ,
पुकारा  है !
जाने  कितनी  बार ,
हारा है !
पगली ....
कवि  ,तुम्हारा  है !

आखिर  कवि ,
थक  ही तो  जाता है !
खुल  जाती  हैं ,
भींची  हुई  मुट्ठियाँ !
झपक जाती हैं ,
बोझिल पलकें !

तब  यकबयक ,
बेधड़क !
तोड़  देती  है तंद्रा !
आ जाती है ,
कविता ... लिखो !

अब  मचलती  है !
मुस्कुराता  है कवि !
कलम सम्हलती  है !
ठहर  जाता  है वक्त !
कविता जब  चलती है !
 मुश्किल से पलती है !
_____________________  डॉ .प्रतिभा  स्वाति

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...