कहाँ गए / वो कथा - कहानी ?
खो गए / बूढ़े , दादी - नानी !
परी - कथा को , सुनते बच्चे !
स्वप्न , परी के बुनते बच्चे !
विज्ञान जा पहुंचा घर -घर !
मोबाईल /टी.वी./ कम्प्यूटर !
----------------------------------- ये मेरी एक लंबी -सी कविता है ! जिसे ' नईदुनिया ' ने प्रकाशित किया ! जब भी अवसर मिला उसे स्केन करके आप तक पहुँचाऊँगी !बाल - साहित्य मेरा प्रिय विषय रहा है / मैने ख़ूब लिखा ! एक बाल - उपन्यास भी ! जिसे स्वदेश ने अपनी पत्रिका ' दखल ' में फिर से प्रकाशित किया !
---------------------------------
----- डॉ . प्रतिभा स्वाति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें