गुरुवार, अक्तूबर 29, 2015

सच कहते हैं / पुराने लोग



       हम लाख इंकार करें अपनी पिछली पीढ़ी से अपनी सोच के संतुलन के सन्दर्भ में.  परन्तु तमाम मुद्दे हैं जब हम बेसाख्ता कह उठते हैं ,  " सच  कहते हैं , पुराने लोग "  आप अपने अनुभव बाँटिये ,मैं अपने :)



रविवार, अक्तूबर 18, 2015

ॐ / ॐ

ॐ सूर्याय नम:

चेहरे

पंछी

फूल






शनिवार, अक्तूबर 10, 2015

google गुरु के बारे में :)

          आज कौन है जिसका काम गूगल गुरु के बिना चलता है ? लेकिन कम  लोग जानते हैं इस बारे में ! तो क्या हम सिर्फ़ काम निकलना जानते हैं ? यानि स्वार्थ सर्वोपरि :)
------------ इसकी स्थापना 4 सितम्बर 1998 में हुई.
______ इसका श्रेय " लैरी पेज़ " और "सर्गेई ब्रिन " को जाता है !ये दोनों उस समय " स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी " के " पीएचडी " के छात्र थे :)

ख्वाहिशें - ( writer -Dr,pratibha sowaty )





सम्पादन की दरकार है . वक्त मिलते ही इस कमी को दूर करूंगी




आजकल..


मंगलवार, अक्तूबर 06, 2015

मात्सुओ बाशो



-----------  ये जो चित्र देख रहे हैं आप , इसके बारे में बहुत सारी जानकारी मुझे है :) जब मैं हाइकूकार होती हूँ तो मुझे लगता है ,ये मेरे दादा की तरह हैं .क्यूंकि आज हाइकू जगत में जितने भी पितृपुरुष हैं , उनकी कुंठाएं उन्हें , पूर्वाग्रह से मुक्त नहीं होने देतीं !
------ इसकी वज़ह ?
__________ डॉ . प्रतिभा स्वाति


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...