________ क्यूँ दौड़ते हैं बादल ? किस बात की है जल्दी ? चाँद भी लगा है..... मचलने ज़रा ! ____ अभी -अभी तो दोपहर, ख़ामोश हुई है तपकर . आई साँझ तो सूरज लगा , है ढलने ज़रा ! _____ कहाँ छुपे थे अब तक ? पूछते जो हैं सितारे . सुनके सवाल जुगनू लगा है जलने ज़रा :) _____________________ डॉ. प्रतिभा स्वाति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें