___________________________________________एक ही वस्तु को जब तमाम व्यक्ति देखते हैं ,तब उसके लिए सबकी अपनी अलग प्रतिक्रिया होती है अत: जब कोई परिक्षण किया जाता है तब तुलनात्मक अध्ययन के मद्देनज़र ये ध्यान रखा जाता है की जिन लोगों को कसौटी पर कसा जाना है उनकी शारीरिक स्थिति ( वज़न एवम ऊंचाई ) आयु / शिक्षा / व्यवसाय /जीवन स्तर और धार्मिक व भौगोलिक प्रष्ठभूमि लगभग समान हो ............. अन्यथा / परिणाम के शुद्ध होने पर , प्रश्नचिंह लग सकते हैं ! जैसे प्रस्तुत animation दिखाकर बस एक सवाल पूछा जाता है कि _________ आपको क्या दिखाई दिया ? और प्राप्त होने वाले जवाब के आधार पर हम तय करते हैं कि उत्तरदाता की प्रकृति क्या है ? उसकी मानसिक तीक्ष्णता कैसी है ? विचारों में विस्तार की सम्भावना क्या है ? उसकी रूचि का भी पता चलता है !जब ये परिक्षण किसी समूह पर किया जाता है ,तब दी जाने वाली समयावधि एक समान होती है . बच्चों का ' मेमोरी टेस्ट ' करने के लिए भी animation का सहारा लिया जाने पर अच्छे परिणाम प्राप्त हुए !
( मेरे शोध कार्य से / :) )
___________ डॉ . प्रतिभा स्वाति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें