शनिवार, जून 21, 2014

अभिव्यक्ति / ज़ुरुरी है

          अभिव्यक्ति / बेहद ज़ुरुरी  है !ऐसा  मनोविज्ञान का मानना है :)
         यदि हम खुदको ज़ाहिर न करें / तो क्या हो ? तब हमारी गणना सामान्य / सहज व्यक्ति के रूप में नहीं की जा सकेगी अर्थात तब असामान्य और विशिष्ट  होने की मनोदशा तक पहुंचना मुमकिन है ! पर  लाज़िमी नहीं :)
-------------------- मनोविज्ञान जब बखिया उधेड़ता है /तब ताने - बाने तार -तार हो जाते हैं ..... हर पहलू के सौ-सौ रुखसार ! कारण / लक्षण / परिणाम /  रूप/भेद - मतभेद ..... अतीत - भविष्य सब !
           जब भी इसका अध्ययन किया जाता है , चिन्तन  अवश्यम्भावी है ... फ़िर क्रिया - प्रतिक्रिया !वही  तो है अभिव्यक्ति .......
------------------------------- जारी ...
---------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...