शनिवार, अप्रैल 26, 2014
गुरुवार, अप्रैल 24, 2014
बुधवार, अप्रैल 23, 2014
सोमवार, अप्रैल 21, 2014
दीवाना
*****************************
कहता रहा ..... रात भर ,
घूमकर गली में दीवाना !
आसमां पर / जाने कितने ,
उधार हैं ......उसके उसपे !
तोड़ लेता है........ कुछ
सितारे यूँ ही ... लेकिन
चाँद ...वापिस नहीँ माँगा
कभी भी ...उससे उसने !
सितारे.... सजाते हैं महफ़िल
चाँद....आसमां का दिल !
कौन...... देता - लेता हैं ?
दिल ... ज़माना सारा संगदिल !
--------------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
**************************************
कहता रहा ..... रात भर ,
घूमकर गली में दीवाना !
आसमां पर / जाने कितने ,
उधार हैं ......उसके उसपे !
तोड़ लेता है........ कुछ
सितारे यूँ ही ... लेकिन
चाँद ...वापिस नहीँ माँगा
कभी भी ...उससे उसने !
सितारे.... सजाते हैं महफ़िल
चाँद....आसमां का दिल !
कौन...... देता - लेता हैं ?
दिल ... ज़माना सारा संगदिल !
--------------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति
**************************************
शनिवार, अप्रैल 19, 2014
शतरंज ..
**********************************
वज़ीर को खौफ़ / मौत का !
शाह /शह से डर जाते हैं !
रण में /बेख़ौफ़ पियादे हैं ,
हँसते -हँसते / मर जाते हैं !
--------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
********************************
वज़ीर को खौफ़ / मौत का !
शाह /शह से डर जाते हैं !
रण में /बेख़ौफ़ पियादे हैं ,
हँसते -हँसते / मर जाते हैं !
--------------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति
********************************
गुरुवार, अप्रैल 17, 2014
मंगलवार, अप्रैल 15, 2014
सोमवार, अप्रैल 14, 2014
रविवार, अप्रैल 13, 2014
रविवार, अप्रैल 06, 2014
शुक्रवार, अप्रैल 04, 2014
शिव / (हाईगा कोलाज़ )
सच कहूँ तो / इन सब haiga को सहेजने और यूँ संवारने के दौरान मुझे ' पूजा - भाव ' की अनुभूति हुई !
जाने क्यूँ मन छलक -सा पड़ा !
मुझे मालूम है --------- साहित्य / प्रेम / भक्ति / योग / इन सबकी अवस्थाओं को ८ से ११ चरणों में
व्यवस्थित किया गया है !
और मैं / प्रथम सोपान पर ही ------- डगमगाने लगी / ठहर गई / मौन हो गई / शायद रिक्त भी ------------- !!!
------------------------ डॉ . प्रतिभा स्वाति