मंगलवार, अक्टूबर 22, 2013

जागे भारत / भाग 2


 -------------------------------------------------------------जागे भारत / भाग 2 

जब गीतों से ओज टपकता हो !
लोरी तक के भाव निराले हों !
गजलों के सब माशूक जहाँ पे ,
सिर धुन /सिज़दा करने वाले हों !
--------- जारी --------
------------------------------------------- डॉ .प्रतिभा स्वाति
1Like ·  · Promote · 

-------------------------------------------------------------जागे भारत / भाग 2 
जब गीतों से ओज टपकता हो !
लोरी तक के भाव निराले हों !
गजलों के सब माशूक जहाँ पे ,
सिर धुन /सिज़दा करने वाले हों !
--------- जारी --------
--------------------------- डॉ .प्रतिभा स्वाति
1

जागे भारत / कुछ अंश


                   
     दिल में धधके दावानल !
और शिराओं में खौले रक्त !
एक देश और नब्ज़ एक है ,
पलटे कितने ताज़-ओ-तख्त !
----------------------------- डॉ . प्रतिभा स्वाति

आप इस पोस्ट से आ सकते है / fb तक/ thnx


-------------------------------------------------------------जागे भारत / भाग 2 
जब गीतों से ओज टपकता हो !
लोरी तक के भाव निराले हों !
गजलों के सब माशूक जहाँ पे ,
सिर धुन /सिज़दा करने वाले हों !
--------- जारी --------
------------------------------------------- डॉ .प्रतिभा स्वाति
1Like ·  · Promote · 







हाइकू : kuch haiku के बारे में ....

हाइकू : kuch haiku के बारे में ....: -----------------------------------------------------------------------------------------------                                       ...

कबिरा ......4


-----------------------------------------------------------------------------
 कबिरा कान्हा कब मिले ?
  मिले  कब तुम हे राम !
   प्रभू  प्राण का नाम है ,
       जग में  है  कोहराम !
-------------------------------- डॉ. प्रतिभा स्वाति








गुरुवार, अक्टूबर 17, 2013

कबिरा....


--------------------------------------------------
कबीरा आईना  साफ़ है !
ग़ालिब  कहते  धूल !
सोच-समझ का फ़ेर है ,
बहस निरी - निर्मूल !!
                                      डॉ . प्रतिभा स्वाति
-----------------------------------------------------------  

# DR. PRATIBHA SOWATY #: ज़िन्दगी

# DR. PRATIBHA SOWATY #: ज़िन्दगी: ------------------------------------------------------------------------  बहुत  कम  फर्क रहा ! मेरे होने, न होने  का . ...

ज़िन्दगी















------------------------------------------------------------------------
 बहुत  कम  फर्क रहा !
मेरे होने, न होने  का .
ज़िन्दगी   काश  तुझे ,
नज़दीक से देखा  होता !
-----------------------------------------