मन जब रोता है !
तोड़ देती हूँ रीत !
लिख देती हूँ ,
ख़ुशी का गीत !
लिखना ज़ुरूरी है !
दिखना ज़ुरूरी है !
कौन रूठों को
अब मनाता है ?
आप लिखें वेदना
और... बिचारा पाठक
वाह -वाह कर जाता है !
दोष उसका नहीं ,वो
शिष्टाचार निभाता है !
कोई अशिष्ट नहीं ,
मेरे आसपास !
पर सभी अज़नबी
न मोह ,न आस !
भीड़ में हूँ
मगर हूँ तो तन्हा
घर में रहूँ
या यहाँ वहां
ख़ुशी बंट जाती है
यूँ ही हंस-हंस
गम कौन लेता है
दो तो ख़ुशी बस
मै मनाती हूँ, अब
दर्द का उत्सव
दीवारें चुप रहेंगी !
कान होते हैं
बिना मुहं के
वे कैसे कहेंगी ?
घर मुझे अक्सर
समझाता है
मुझे कुछ -कुछ
समझ आता है
जिन्हें तुम बेजान
कहते हो
वो सब चीज़ें बोलती हैं
बात करती हैं _____
जब रोती हूँ ,तब
भीगता है तकिया
बंद हो जाता है
दरवाज़ा !
नहीं हिलते परदे !
चूल्हा नहीं जलता !
संगीत सिसकता है !
पौधे तब मुझसे
नहीं मांगते पानी !
ये दरो दीवार
आह भरते हैं
वाह -वाह नही करते !
तुम जीवंत ये निर्जीव !
वेदना को अब सहारा नहीं ,
एक माकूल जगह चाहिए ?
_______________________ डॉ.प्रतिभा स्वाति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें