______________________________
दरअसल , इस बार
उलझन है !
जाना है , जाने का
मन है !
मेरे पीछे क्या होगा
इन दोनों का ?
कौन देखेगा और कौन
खयाल रखेगा ?
अभी बहुत छोटे हैं ,
तेज़ धूप से बचाती हूँ !
उन्हें बढ़ता देखकर
ख़ुश हो जाती हूँ !
पड़ोसी हैं यूँ तो
बच्चे उनके नटखट हैं !
अपनी चीज़ उन्हें दो
बड़ा झंझट है !
लिस्ट बन गई
सामान ले जाने की !
ख़बर भी कर दी
अपने आने की !
चार दिन की बात है
कहने की बरसात है
हवा - पानी - धूप
सबको चाहिए
मेरी समस्या बस
पानी और पानी है
मेरी ज़िम्मेदारी
मुझीको निभानी है
सबको सभी सलाह
दिया करते हैं
मुझे भी दें !
दो माह के दो पौधे
मेरे जाने पे
बिन पानी के
कैसे रहें ?
जो भी हो
कुछ तो करना होगा
वापसी पे
मुरझाए तो मरना होगा
क्या कहा ये बात
बेवकूफी भरी है
उनकी जान खोटी
बस आपकी खरी है ?
सोचती हूँ न जाऊं
कहीं भी
इनके बड़े होने तक
गमले से बाहर
ज़मीं पे खड़े होने तक !
______________________ Dr. pratibha sowaty
pradeep pandit ki beti 10 julai ko fun citi garden bhopal me shadi aur 11 ko reception sampann hua -------------- kanya ki ma ko aane roka gaya ve bhopal k hotel banjara hi me rahi
23 june lake ki salgirah sagai se pahle
is katha k sutradhar ----------------------------------------------------------- pradeep pandit / jinpar dhara 125 aur 155 ka police aur court casr darz h , 2 bar warnt issue ho chuke hn lagbhag 10 police complnts aur apradhik muamle darz hn
var aur uska pariwar
prarthana pandit aur
akhilesh malviya ki sagai jiska ladki ki ma ko pata bhi nahi chala