मंगलवार, मार्च 31, 2015

मेरा नाम ....



_________ दरअसल विवाद  इस चित्र पर अधिकार को लेकर किये जाने वाले दावे का है ! किसी भी चित्र पर अधिकार , चित्रकार का हो ? या फ़िर चित्रकार ने जिस कलाकृति का चित्र बनाया है ,उस कलाकार का ? या फ़िर उस कलाकार ने जिसकी अनुकृति बनाई है उस ' मॉडल ' का भी अधिकार बनता है :)
------------------------------- ये जो संगेमरमर पे मेरा नाम लिखा है / इसपे हक़ किसका है ? मेरा / उसका या उसका :)
___________ मेरा मक़सद / फ़ोटो पर चल रहे छल अर्थात ' कॉपीराइट ' को लेकर उठ रहे उस मद्धम स्वर से है , जो शोर में हमें ठीक से सुनाई नहीं दे रहा !पर उसे हम नकार नहीं सकते , उसका उल्लंघन कब होता है ,ये जानकारी बटोरना अभी शेष है :)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें