सोमवार, जून 16, 2014

blog kya h ?

           एक ही प्रश्न कई बार सामने आए / तब  जवाब देना दायित्व बन जाता है  -------------------------------------------------- और मैने कोशिश की है / जवाब खोजने की :)

- ब्लॉग क्या है ?
वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है. यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था. ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते ...
--- और कुछ पूछना है 


 --------------------------------------------- 
  •          - यत्र-तत्र बिखरी जानकारियों व विभिन्न समाचारों से ब्लॉग का नाम सुनते-सुनते स्वाभाविक रूप से मन-मस्तिष्‍क में जिज्ञासा उठती है कि यह ब्लॉग आखिर है क्या ? सीधा-सीधा समझें कि साइबर (इंटरनेट) दुनिया का एक आधुनिक उत्पाद है
  • -----------------------------------------------.. 
  • इंटरनेट पर उपलब्ध तमाम तरह की तकनालॉजी के बीच ब्लॉग भी अपनी अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का एक नया सशक्त माध्यम है जो तेज़ी से लोकप्रियता के नए आयामों को तोड़ता प्रगति पथ पर अग्रसर है।
     'ब्लॉग' वेब-लॉग का संक्षिप्त रूप है, ...
  • .

  • कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें